लाहौर टेस्ट में अफ्रीका सुदृढ़ स्थिति में
मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट पर 154 रन बनाकर कुल 305 रन की बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी के आधार पर उसे 151 रन की बढ़त मिली थी। पाक ने दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के योग 357 रनों के जवाब में 206 रन ही बनाए थे। मेहमान टीम कराची टेस्ट मैच जीतकर पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे है।
151 रनों की बढ़त लेने के बाद अफ्रीका की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गिब्स(16) और स्मिथ(75 अविजित) ने पहले विकेट के लिए 34 रन ही जोड़े थे, तभी गुल ने गिब्स को विकेट कीपर अकमल के हाथों कैच आउट करवा दिया। पाक को दूसरा विकेट भी मिलने में देर नहीं लगी। आमला (17) रन बनाकर स्पिनर रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए। इससे पहले पाक की सधी हुई गेंदबाजी के कारण उनके लिए आमला-स्मिथ दोनों के लिए रन करना मुश्किल हो गया था। इसके बाद क्रिज में आए चैंपियन बल्लेबाज कालिस(37 अविजित) के साथ स्मिथ ने टीम को और झटका नहीं लगने दिया। दोनों एक बार सेट होने के बाद सभी गेंदबाजों के खिलाफ आजादी से रन बनाए। दोनों के बीच 30.1 ओवरों में स्टंप तक 88 रन की भागीदारी हो चुकी है। कुल मिलाकर इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है। यहां से इस मैच को ड्रॉ करवा पाना ही मेजबान के लिए उपलब्धि ही होगी।
इससे पहले पाक ने कल के स्कोर 4 विकेट पर 140 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया। आज के दूसरे ही ओवर में कालिस ने इंजी का विकेट हासिल किया। इसके बाद कप्तान शोएब मलिक सिर्फ 1 रन बनाकर स्टेइन की गेंद पर आमला को कैच थमा बैठे। 6 विकेट सिर्फ 150 रन पर ही गंवाकर संकट में फंसती नजर आ रही पाक टीम को मिसबाह उल हक(41) ने अब्दुर रहमान(24) के साथ सातवंे विकेट के लिए 39 रन जोड़कर संकट से निकालने का प्रयास किया। ट्वंटी20 स्टॉर हक के आउट होने के बाद विकेटों की लाइन ही लग गई। उनके आउट होने के वक्त टीम का स्कोर 189 रन था। पाक ने अगले दो विकेट भी इसी स्कोर पर गंवाए। तेज गेंदबाज नतीनी ने एक ही ओवर में गुल(0) और कनेरिया(0) के विकेट लिए।

Comments
Post a Comment