अब ट्रकों से वसूली नहीं कर सकेगी पुलिस
हाइवे पर सरपट दौड़ते ट्रकों को हाथ देकर कागजात मांगना या अवैध वसूली करना अब पुलिसकर्मियों को भारी पड़ सकता है, क्योंकि पुलिस मुख्यालय ने विशेष परिस्थितियों के अलावा ट्रकों के कागजातों की जांच पर रोक लगा दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि हाइवे पर लंबी दूरी तक चलने वाले ट्रकों को पुलिसकर्मी रोक लेते हैं और कागजातों की चैंकिंग करते हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई से ट्रकों को गंतव्य तक पहुंचने में देरी लगती है, जिससे फर्मो व कंपनियों को आर्थिक नुकसान होता है। कार्रवाई में पुलिसकर्मियों पर भी अवैध वसूली करने के आरोप लगते हैं।
इन शिकायतों के बाद हाल ही पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं, जिसमें इन शिकायतों के बारे में बताया गया है और कहा गया है कि इस तरह की कार्रवाई से पुलिस की छवि खराब हो रही है। मुख्यालय के निर्देश हैं कि हाइवे पर सामान्य रूप से कार्रवाई के तहत या नाकों पर पुलिसकर्मी ट्रकों को बिना कारण नहीं रोकेंगे और ना ट्रकों को रोककर उनके कागजात चैक करेंगे।
निर्देश के बावजूद भी अगर पुलिसकर्मी बिना कारण के ट्रकों को रोक कर जांच-पड़ताल करता हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह भी निर्देश है कि पुलिसकर्मी विशेष परिस्थतियों, अधिकारियों के निर्देश, किसी वारदात के बाद, नाकाबंदी के समय, ओवरलोड, मानव जीवन को खतरा पैदा करता पाए जाने, सवारियां भरकर चलने, नशे में ट्रक चलाने, गति सीमा तेज चलने पर ट्रकों को रोका जा सकेगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय के इन आदेशों को लेकर नाकों पर ट्रकों की जांच करने वाले पुलिसकर्मियों में सनसनी फैली हुई है।
ट्रकों की नियम विरुद्ध जांच नहीं की जाएगी। अगर ट्रक ओवरलोड, सवारियां भरी हैं या फिर गति सीमा में नहीं है तो कार्रवाई की जाएगी। बिना कारणों के ट्रकों को नहीं रोका जाएगा।
—बीआर ग्वाला आईजी, रेंज जयपुर द्वितीय।
Comments
Post a Comment