गौतम गंभीर घायल, खेलना मुश्किल

 


चंडीगढ़: भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का ग्रोइन इंज्यूरी के कारण चौंथे वन डे में खेलना मुश्किल दिख रहा है। वे रविवार को बल्लेबाजी करते समय पिच पर गिर पड़े थे। इसके बाद उन्हें सहारा देकर बाहर लाया गया था। अब उनकी चोट को परखने के लिए एमआरआई टेस्ट होगा इसके बाद ही यह पता चल सकेगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।

गंभीर ट्वंटी20 विश्वकप में तीन अर्धशतक ठोककर सबसे कामयाब भारतीय बल्लेबाज साबित हुए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो वन डे में वे बुरी तरह से असफल रहे हैं।

उनके घायल होने के बाद सौरव गांगुली के फिर से ओपनिंग में सचिन के साथ उतरने की संभावना है।

उथप्पा ने सीरीज के पहले दो मैचों में हुई हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराते हुए कहा कि खिलाड़ियों को ट्वंटी20 के बाद सीधे मैदान में उतरना पड़ा था। हालांकि अब सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं। वे हर हाल में सोमवार को यहां खेले जाने वाला मैच जीतना चाहेंगे। स्पिन आक्रमण को मजबूती प्रदान करने के लिए हरभजन के साथ मुरली कार्तिक को उतारा जा सकता है। इस नवजवान खिलाड़ी ने टीम में सीनियर और जूनियर के बीच मतभेद होने की खबरों को गलत बताते हुए कहा कि टीम को उम्मीद है कि सचिन,सौरव और द्रविड़ जल्दी ही बेहतर फार्म में लौटेंगे।

पोवार की जगह कार्तिक

Comments