चंडीगढ़: भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का ग्रोइन इंज्यूरी के कारण चौंथे वन डे में खेलना मुश्किल दिख रहा है। वे रविवार को बल्लेबाजी करते समय पिच पर गिर पड़े थे। इसके बाद उन्हें सहारा देकर बाहर लाया गया था। अब उनकी चोट को परखने के लिए एमआरआई टेस्ट होगा इसके बाद ही यह पता चल सकेगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।गंभीर ट्वंटी20 विश्वकप में तीन अर्धशतक ठोककर सबसे कामयाब भारतीय बल्लेबाज साबित हुए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो वन डे में वे बुरी तरह से असफल रहे हैं।
उनके घायल होने के बाद सौरव गांगुली के फिर से ओपनिंग में सचिन के साथ उतरने की संभावना है।
उथप्पा ने सीरीज के पहले दो मैचों में हुई हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराते हुए कहा कि खिलाड़ियों को ट्वंटी20 के बाद सीधे मैदान में उतरना पड़ा था। हालांकि अब सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं। वे हर हाल में सोमवार को यहां खेले जाने वाला मैच जीतना चाहेंगे। स्पिन आक्रमण को मजबूती प्रदान करने के लिए हरभजन के साथ मुरली कार्तिक को उतारा जा सकता है। इस नवजवान खिलाड़ी ने टीम में सीनियर और जूनियर के बीच मतभेद होने की खबरों को गलत बताते हुए कहा कि टीम को उम्मीद है कि सचिन,सौरव और द्रविड़ जल्दी ही बेहतर फार्म में लौटेंगे।
पोवार की जगह कार्तिक
सीआई के चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सात वन डे इंटरनेशनल की सीरीज के चौंथे और पांचवे वन डे के लिए रोमेश पोवार की जगह लेग स्पिनर मुरली कार्तिक को शामिल किया है। यह मैच चंडीगढ़ और वडोदरा में खेले जाने हैं। भारत कोच्चि और हैदराबाद के मैच गंवाकर सीरीज में 2-0 से पीछे चल रहा है।
काफी समय याद किए गए कार्तिक का काउंटी क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन रहा था। वे अंतिम बार फरवरी 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे। इसके बाद कंधे की चोंट के कारण उन्हें टीम में अपना स्थान गंवाना पड़ा था। इसके बाद वे काउंटी क्रिकेट में मिडिलसेक्स की ओर से खेलने चले गए थे। इस पूरे इंग्लिश सत्र में उनका जोरदार प्रदर्शन रहा। पिछले सत्र में वे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरे थे।
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ब्रेबोन स्टेडियम में होने वाले ट्वंटी20 मैच के लिए भारतीय टीम वही रहेगी, जिसने अफ्रीका में विश्वकप जीता था। हालांकि घायल पीयूष चावला को टीम में जगह नहीं मिली है।
अगले दो वन डे के लिए भारतीय टीम:महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), युवराज सिंह( उप कप्तान), सौरव गांगुली, सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, दिनेश कार्तिक, गौतम गंभीर, राबिन उथप्पा, इरफान पठान, आरपी सिंह, रोहित शर्मा, मुरली कार्तिक,जहीर खान, एस श्रीसंथ और हरभजन सिंह।
Comments
Post a Comment