पेरिस हैं मॉडर्न प्रिंसेस डायना
हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘द क्वीन’ की ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री हेलन मिरेन ने एक्ट्रेस और सोशलाइट पेरिस हिल्टन को प्रिंसेस डायना का मॉडर्न वर्जन बताया है। मिरेन का कहना है कि पेरिस और डायना दोनों की परवरिश एक जैसी ही हुई है और दोनों के मन में हमेशा अभिमान का भाव रहा है। डायना ने भी अपने आगे दुनियावालों को मूर्ख समझा और पेरिस को भी उन्होंने डायना के नक्शेकदम पर बताया।
खास बात यह है कि सिर्फ मिरेन ही नहीं, बल्कि खुद पेरिस हिल्टन का मानना भी यही है कि वे आधुनिक दौर की डायना हैं। यही नहीं बड़बोली पेरिस ने यहां तक कहा है कि हर दौर में एक न एक आइकॉन जरूर होता है। उन्होंने डायना के साथ-साथ अपनी तुलना मार्लिन मुनरो से भी की है। पेरिस खुद को इस दौर का आइकॉन मानती हैं।
हेली बेरी ने किया हैरान
अभिनेत्री हेली बेरी ने अपने एक खुलासे से सभी को हैरत में डाल दिया। खुद को तरोताजा रखने के लिए नहाने से कभी परहेज नहीं करने वाली बेरी ने एक फिल्म में अपने किरदार के लिए हद ही कर दी।
हेली ने बताया कि 1991 में बनी फिल्म ‘जंगल फीवर’ में अपने किरदार में जान डालने के लिए उन्होंने एक माह तक स्नान नहीं किया। बेरी को इस फिल्म में एक नशेड़ी सिरफिरी महिला का किरदार निभाना था, इसलिए उन्होंने नहाने से एक माह की छुट्टी कर ली थी। ताकि किरदार में जान आ सके।
Comments
Post a Comment