सुरक्षा परिषद ने म्यांमार की निंदा की

 


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने म्यांमार में लोकतंत्र के समर्थकों पर हुई सैन्य कार्रवाई की निंदा की है और करीब एक हजार लोकतंत्र समर्थकों के बंदी बनाए जाने पर चिंता जताई है। 15 सदस्यीय परिषद ने पहली बार एक संयुक्त बयान में म्यांमार सरकार की निंदा की है और गिरफ्तार लोकतंत्र समर्थकों को रिहा करने को कहा है।

इस संयुक्त बयान में बर्मा में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर की गई हिंसा की कड़ी भर्त्सना की गई है और सभी पक्षों से स्थिति को बिगड़ने से रोकने और शांतिपूर्ण समाधान निकालने की बात कही गई है। दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इब्राहिम गम्बारी इस सप्ताह के अंत में एशिया का दौरा करेंगे। वे अपने दौरे के अंत में बर्मा भी जा सकते हैं।

गम्बारी पिछले सप्ताह ही बर्मा से वापस लौटे हैं और नवंबर में उनके एक बार फिर बर्मा जाने की उम्मीद की जा रही है। बर्मा में पिछले महीने हुए प्रदर्शनों में 10 लोग मारे गए थे और 2,100 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

खुदकुशी से पहले छात्र ने दागी गोलियां

Comments