स्टिंग आपरेशन: उमा खुराना आरोप मुक्त
करीब दो माह पहले एक निजी टीवी चैनल के फर्जी स्टिंग आपरेशन के कारण सार्वजनिक रूप से जलील हुई सरकारी स्कूल टीचर उमा खुराना को अदालत ने गुरुवार को सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया। उन्हें फंसाने वाले प्रकाश सिंह, वीरेंद्र अरोरा और रश्मि सिंह के खिलाफ सुनवाई 15 नवंबर को होगी।
एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आलोक अग्रवाल की अदालत से अपने वकील के साथ बाहर आकर उमा ने कहा कि अंतत: उनके साथ न्याय हुआ।
गौरतलब है कि 30 अगस्त के स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम देने वाले एक टीवी चैनल के रिपोर्टर प्रकाश को 8 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब पता चला था कि वीडियो में उमा खुराना पर आरोप लगाने वाली लड़की छात्रा नहीं, प्रशिक्षु पत्रकार थी। टीवी पर उमा को सेक्स रैकेट में शामिल बताने पर भीड़ ने उनके साथ र्दुव्यवहार किया था और दिल्ली सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

Comments
Post a Comment