उग्रवादी हमले में 7 जवान शहीद

 


असम के कछार जिले में उमरांगशु के पास दिमा हालाम देवगाह (डीएचएम) उग्रवादियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले पर हमला करके सात जवानों की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज दिन में 11 बजे के करीब तीन गाड़ियों में सवार सीआरपीएफ जवान डोयंगमुख कैंप से हॉफलौंग स्थित जिला मुख्यायल जा रहे थे।

इसी बीच जंगलों में छिपे उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। काफिले में पीछे चल रही गाड़ी फायरिंग की चपेट में आ गई और सात जवानों की मौत हो गई। उग्रवादी अपने साथ मारे गए जवानों के हथियार भी साथ लेकर जंगलों में भाग गए। अन्य दो गाड़ियों में सवार सीआरपीएफ के जवान और कमांडेट सुरक्षित बताए गए हैं।

Comments