भारती का बाजार मूल्य भी 2 खरब के पार
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को अपने शेयरों में हुए इजाफे के बाद 2 खरब रुपए के बाजार मूल्य वाली कंपनियों में प्रवेश कर लिया। रिलायंस उद्योग और ओएनजीसी पहले ही यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। कंपनी के प्रमुख सुनील भारतीय मित्तल भी अब देश के चौंथे सबसे अमीर व्यक्ति हो गए हैं।
बुधवार को शेयर बाजार में भारतीय एयरटेल के शेयर मूल्य में 2.60 प्रतिशत का इजाफा हुआ। भारती ने आज बाजार से 2,02,627 करोड़ रुपए एकत्र किए। इसके साथ ही इस टेलीकाम कंपनी का शेयर भाव अपने उच्चतम स्तर 1,149 रुपए पर पहुंच गया है।
मित्तल के पास अपने ग्रुप के 50 प्रतिशत शेयर हैं। बुधवार को उनकी कुल संपत्ति में 1,01,314 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। अब उनकी संपत्ति का बाजार मूल्य बढ़कर 25.51 अरब डॉलर हो गया है और वे मुकेश, अनिल अंबानी और अजीज प्रेमजी के सबसे अमीर क्लब में दाखिल होने में सफल रहे।
Comments
Post a Comment